BSA के निरीक्षण में हुआ बड़ा खुलासा, मैडम नही आती स्कूल, हस्ताक्षर करता था पति

जौनपुर। बीएसए के औचक निरीक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है, एक स्कूल में शिक्षक पति अपने साथ पत्नी का भी हस्ताक्षर करके उसकी ड्यूटी कर रहा था अन्य विद्यालयों में कई टीचर्स नदारत मिले , पढ़ाई लिखाई और सफाई सही न मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी का वेतन रोक दिया और स्पष्टीकरण मांगा है।                    

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को विकास खण्ड बदलापुर, महराजगंज के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में छात्र नामांकन, भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया गया। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए इन दिनों बीएसए के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी विद्यालयों का नियमित रूप से  निरीक्षण कर रहे हैं। 

                    बीएसए द्वारा सर्वप्रथम विकास खण्ड बदलापुर के पीएम श्री विद्यालय मुरादपुर कोटिला का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत अध्यापक राजेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक राहुल कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, प्रेमलता शिक्षामित्र प्रियंवदा उपाध्याय, शिक्षामित्र, एवं विनोद यादव स्पेशल एजुकेटर निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान ही प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक राहुल कुमार सिंह कर्मचारी 8ः35 एवं 8ः25 पर उपस्थित हुए। विद्यालय विलंब से उपस्थित होने के संबंध में उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट धनराशि 50000 रुपए के व्यय किए जाने  के संबंध में बीएसए द्वारा निरीक्षण किए जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। विद्यालय की अध्यापक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किए जाने पर बीएसए द्वारा पाया गया कि सहायक अध्यापिका गर्विता सिंह को छोड़कर शेष अन्य अध्यापकों द्वारा पंजिका में प्रस्थान समय एवं हस्ताक्षर दिनांक 7 अप्रैल 2025 का अंकित नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत तीन कार्य दिवस में क्रमशः 70, 72, 73 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया है। विद्यालय का भौतिक परिवेश साफ सुथरा, रंगाई पुताई का अभाव पाए जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।

          विद्यालय में शासन द्वारा स्वीकृत पीएम श्री भवन का निर्माण जो  कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा कराया जा रहा है, मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। विद्यालय में व्याप्त गंभीर अनियमिताओं के कारण बीएसए द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अदेय करते हुए विद्यालय में कराए जा रहे नवीन पीएम श्री भवन की गुणवत्ता जांच हेतु जिला समन्वयक (निर्माण) को जांच अधिकारी नामित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किया गया। निरीक्षण के दौरान अनधिकृत रूप से अनुपस्थित अन्य शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत कर समस्त शिक्षकों को विद्यालय में समय से उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करने के साथ-साथ रोस्टर का निर्माण कर अभिभावकों से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ स्कूल न आने वाले बच्चों का चिन्हांकन करते हुए नामांकन किए जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए।

                  विद्यालय प्राथमिक विद्यालय रूपचंदपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कल 66 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 16 छात्र विद्यालय में उपस्थित पाए गए। विद्यालय को प्राप्त कुल कंपोजिट धनराशि 25000 के सापेक्ष 20900 खर्च किया गया प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया। विद्यालय के स्टाक पंजिका, आय-व्यय पंजिका शैक्षिक सत्र 2024-25 से अद्यतन नहीं पाई गई। विद्यालय मे रंगाई-पुताई का अभाव पाया गया। विद्यालय की खेलकूद सामग्री मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। विद्यालय को प्राप्त टैबलेट का प्रयोग विभागीय कार्यों हेतु किया जा रहा उपयोग शून्य पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों के कारण बीएसए द्वारा नोटिस विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक सहित समस्त कर्मचारियों को रोस्टर आधारित कार्य योजना का निर्माण कर अपने सेवित क्षेत्र के बस्तियों में घर-घर जाकर नामांकन से वंचित छात्रों का चिन्हांकन करते हुए नामांकन किए जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किया गया।

                   प्राथमिक विद्यालय दड़िया का निरीक्षण पूर्वाहन 9ः15 पर किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कल 42 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 18 छात्र विद्यालय में उपस्थित पाए गए। विद्यालय को प्राप्त कुल कंपोजिट धनराशि 25000 के सापेक्ष 25000 खर्च किया गया। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन निर्माण के संबंध में तैयारी की जा रही थी। विद्यालय मे साफ-सफाई का अभाव पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों के कारण बीएसए द्वारा  विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक सहित समस्त कर्मचारियों को रोस्टर आधारित कार्य योजना का निर्माण कर अपने सेवित क्षेत्र के बस्तियों में घर-घर जाकर नामांकन से वंचित छात्रों का चिन्हांकन करते हुए नामांकन किए जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किया गया।

                 बीएसए के दूरभाष पर प्राप्त हो रही लगातार शिकायत के क्रम में विकासखंड महराजगंज के कंपोजिट विद्यालय अहिरौली के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती ज्योति गुप्ता निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गई। बीएसए के दूरभाष पर ज्योति गुप्ता के लगातार विद्यालय ना आने के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायत के क्रम में पाया गया कि ज्योति गुप्ता का हस्ताक्षर विद्यालय के अध्यापक उपस्थिति पंजिका में उनके पति शशि गुप्ता, जो कि विद्यालय में ही सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, द्वारा बनाया जाता है, निरीक्षण के दौरान श्री शशि गुप्ता विद्यालय पर उपस्थित पाए गए एवं उनके द्वारा स्वयं स्वीकार किया गया कि श्री गुप्ता के अस्वस्थ होने के कारण उनके द्वारा ही श्रीमती गुप्ता का हस्ताक्षर पंजिका पर दर्ज किया जाता है। श्रीमती गुप्ता के संबंध में बीएसए के दूरभाष पर प्राप्त हो रही लगातार शिकायत जांच में पुष्टित होने के कारण बीएसए द्वारा श्री शशि गुप्ता सहायक अध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुये नोटिस जारी किया गया कि क्यो न निलम्बित कर दिया जाये,समय से संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी एवं श्रीमती गुप्ता का अग्रिम आदेश तक वेतन अदेय करते हुए आगामी वेतन वृद्धि अवरुद्ध किए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र श्रीमती प्रतिमा सिंह दिनांक 7 अप्रैल 2024 से निरीक्षण तिथि तक  अधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में कुल नामांकित 103 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 35 छात्र उपस्थित पाए गए। जबकि विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका में गत तीन कार्य दिवसों की लाभार्थी छात्र संख्या क्रमशः 56, 55, 65 दर्ज की गई पाई गई। विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट धनराशि 50000 के सापेक्ष आय व्यय विवरण प्रधानाध्यापक के आकस्मिक अवकाश पर होने के कारण बीएसए द्वारा अवलोकित नहीं किया जा सका। विद्यालय में रंगाई पुताई का अभाव पाया गया। विद्यालय में शिक्षक छात्र अनुपात अत्यंत न्यून पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों द्वारा कोई भी पत्रावली जांच के दौरान उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा आकस्मिक अवकाश लिए जाने के पूर्व विद्यालय के शिक्षण संबंधित उत्तरदायित्व का निर्धारण विहित प्रावधानों के अंतर्गत नहीं किया गया। जांच के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पाया गया कि विद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षकों द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन निहित प्रावधानों के विपरीत किया जा रहा है। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त गंभीर अनियमिताओं के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करते हुए साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षकों को संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में आगामी वेतन वृद्धि अवरुद्ध किए जाने के संबंध में चेतावनी निर्गत की गई।

Related

JAUNPUR 8586878555620445437

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

रेलवे स्टेशन से चोर एक माह की बच्ची को लेकर भागा

तालाब में कूदा, लोगों ने पकड़कर बच्ची को लिया वापसहालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने बच्ची को घोषित किया मृतशाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर  दम्पति के बगल सो रहे एक माह के मासूम ब...

प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 3 गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 298 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त जाफर शाह पुत्र जैनू शाह, गु...

पत्रकार प्रतिनिधिमण्डल ने जताया शोक

खेतासराय, जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ यशवंत सिंह के निधन पर बुधवार को पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल उनके पैतृक गांव खेतासराय के पोरई खुर्द में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश वर्...

नीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नीट परीक्षा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु बैठक संपन्न ...

सरस्वती शिशु मंदिर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

 शिक्षकों को भी किया गया सम्मानितगौराबादशाहपुर (जौनपुर)सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर जौनपुर में हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले भैया बहनों एवं उनक...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

कोई भी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

Anonymous:

ए चापलूस ब्राह्मण का भला ‌नही कर सकता ब्राह्मण देश के लिए जीते हैं

Anonymous:

क्या यही चार लोग ही अपराधी थे या हैं और अपराधी नहीं हैं और नाम नही गिनाए गए।

Anonymous:

आदरणीय श्री रोहित सिंह जी के प्रयास को नमन करते हैं। अंततः भाजपा की विचारधारा ही हिन्दुत्व के संरक्षण के लिए विवश हैं।शेष सभी तलुआचाटुओं की जिह्वा को लकवा मार गया है।

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item