अटाला मस्जिद के सामने लगा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा

 शाही अटाला मस्जिद के बाहर नमाजियों ने पहलगाम के मृतत्माओं को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। पहलगाम में मारे गए शहीदों को आज जुमे की नमाज के बाद शाही अटाला मस्जिद के बाहर ताजीयती जलसे में श्रृद्धांजलि दी गयी। और भारत सरकार से मांग की गयी की दहशतगर्दो के साथ कोई भी रियायत ना की जाये।

कार्यक्रम संयोजक मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की पहलगाम की घटना से पूरी दुनिया के अमन पसंद लोग मर्माहत हैं इसलिए भारत सरकार को पहल करते हुए पूरी दुनिया से दहशत गर्दी ख़त्म करने के लिए पहल करनी चाहिए।

वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद ने इसे कायरता पूर्ण घटना करार देते हुए कहा की इस कृत्य की जितनी निंदा की जाये वह कम है। सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आसिम ने कहा की  यह कृत्य माफ़ी के क़ाबिल नहीं है इसकी हम सब मुख़ाल्फत करते हैं।

समाज सेवी एजाज़ अहमद ने कहा की पूरा देश इस वक्त एक है सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है इसलिए सरकार को कोई ठोस फैसला इनके खिलाफ लेना चाहिए। आखिर में मौलाना आफ़ाक़ ने दुआ के जरिये प्रोग्राम को ख़त्म कराते हुए मुल्क में भाई चारगी मोहब्बत बनी रहे और दहशतगर्द का खात्मा मुल्क से हो इसके लिए खास तौर से दुआ कराई गयी। इस मौके पर शाही अटाला मस्जिद के अध्यक्ष जावेद महमूद,सपा महासचिव आरिफ हबीब, अब्दुल्लाह सिद्दीकी,मेराज अहमद, साकिब अहमद, शाद, साजिद सिद्दीकी, लाल मोहम्मद बब्लु समेत सैकड़ो की संख्या में नमाजी मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 5617310921868213349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item