हर्ष उल्लास के साथ मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती

जौनपुर। सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर एक विशाल जुलूस रेलवे स्टेशन भण्डारी से सैकड़ों की संख्या में झाकियाँ ट्रक, ट्रैक्टर, बैलगाडी, ठेला पर सजाकर गाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या में चलकर शहर के मुख्य मार्गों, सुतहट्टी, सब्जी मण्डी, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज, होते हुए जोगियापुर, शेषपुर, कलेक्ट्री तिराहा, होते हुए डॉ० अम्बेडकर पार्क दीवानी तिराहा पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता श्री राज एडवोकेट ने तथा संचालन हीरालाल सोनिया एड्‌वोकेट महामंत्री ने किया। सभा के मुख्य अतिथि शिव मुख्य वक्ता रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा अम्बेडकर को जाति के दायरे में रखना उनका घोर अपमान है, उन्होनें जातिविहीन, वर्गविहीन समाज की स्थापना के लिए अथक कार्य किया। मुख्य वक्ता ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने इस देश का संविधान बनाकर इस देश के गरीब, मजलूम, कमजोर तबके के लिए शिक्षा का द्वार खोला जिससे कमजोर तबके के लोग पढ़ लिखकर अधिकारी, कर्मचारी, डाक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, बैरिस्टर बन कर देश समाज की सेवा कर रहे हैं। अन्य वक्ताओं में डा० लालजी प्रसाद, डा० विनोद कुमार, जगधारी लाल, प्रेमचन्द, विनोद कुमार चुन्नू मा० अजय कुमार ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में मुख्य अतिथि ने जुलूस में आयी झाकियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। अन्त में अध्यक्ष ने सभी आये हुए आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभा समाप्त करने की घोषणा किया।         

                              

Related

डाक्टर 5349118150511912325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item