समोसे का पैसा मांगने पर दुकानदार को हाकी, डण्डे एवं धारदार हथियार से हमला

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे पर स्थित एक मिष्ठान की दुकान पर तीन की संख्या में पहुंचे मनबढ़ों ने समोसा खाने के बाद पैसा मांगने पर दुकानदार के ऊपर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। बता दें कि अशोक मौर्य की मिष्ठान की दुकान पर शहर कोतवाली क्षेत्र के बलुआघाट निवासी रवि सोनकर दो अन्य युवकों के साथ बाइक से पहुंचा जहां तीनों ने समोसे खाये। दुकानदार ने जब पैसा मांगा तो रवि सहित दो अन्य युवकों ने गाली-गलौज देते हुए पास में रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे अशोक मौर्य (55) घायल हो गये। अशोक को घायलावस्था में जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि उक्त मामले में घायल अशोक के बेटे सूरज मौर्य की तहरीर पर बलुआ घाट निवासी रवि सोनकर सहित दो अज्ञात के विरूद्ध मारपीट और लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related

डाक्टर 6016797673140599850

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item