एक करोड़ छह लाख रूपये की लागत से होगा बड़े हनुमानजी मंदिर का जीर्णोद्धार , मंत्री ने पूजन करके की शुरुआत
जौनपुर । एक करोड़ छह लाख रूपये की लागत से नगर के सिपाह में स्थित बड़े हनुमान जी के प्रसिद्ध मन्दिर का जीर्णोद्धार पर्यटन विकास द्वारा कराया जायेगा, आज इस कार्य की शुरुआत राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव द्वारा प्रकांड आचार्य डॉ रजनीकांत द्विवेदी, डॉ गंगाधर शुक्ला और प. जटाशंकर द्वारा मंत्रोच्चारण, पूजन व शिलान्यास करके किया गया।
सदर विधानसभा क्षेत्र के सिपाह स्थित बड़े हनुमान जी का मंदिर प्रसिद्ध मंदिर है। यहां नगर क्षेत्र के अलावा बहुत दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं मंदिर का परिसर बड़ा है किंतु जर्जर स्थिति में है।
खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने बड़े हनुमान जी के मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए एक पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन से मांग की कि पर्यटन विकास की दृष्टि से मंदिर का जीर्णोद्धार अत्यंत आवश्यक है। इस मंदिर से लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुडी हुई है मंदिर की स्थिति काफी जर्जर है।
शिलान्यास के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि बड़े हनुमान जी का मंदिर जनपद का बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, जनपद के लोगो के आस्था का केंद्र भी है आज शिलान्यास से इस मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत हो जाएगी, इसके साथ ही पांच और मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को शासन ने स्वीकृत किया है।
इसके अलावा नगर क्षेत्र में 40 और सड़कों के पुर्ननिर्माण का कार्य स्वीकृति हो चुका है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा।
उच्च शिक्षा आयोग़ के सदस्य डॉ आर एन त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में जितना विकास कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र में राज्यमंत्रीजी ने कराया है उतना अभी किसी ने नहीं कराया है।
शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ विमला सिंह, डॉ राम सूरत मौर्य, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, डॉ कमलेश निषाद, श्रीमती सारिका सोनी, प्रशांत सिंह प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ब्रह्मेश शुक्ल जी ने किया।
उक्त कार्य कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराया जाएगा। उक्त कार्य करने के लिए मूल्यांकित धनराशि लगभग 106.51 लाख रुपए है।
मंदिर का कायाकल्प हो जाने से पर्यटन की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा।