जौनपुर का बेटा बना एसपी बागपत , जिले में खुशी की लहर

जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के पेसारा गांव के मूल निवासी सूरज  को बतौर पुलिस अधीक्षक बागपत में पहली पोस्टिंग मिलने पर परिजनों सहित जनपदवासियों में हर्ष का माहौल है ।


बचपन से पढ़ने लिखने में मेधावी सूरज राय इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए थे, इसके लिए उन्होंने ने एम.एम.एन. आई. टी इलाहाबाद में बीटेक करने के लिए प्रवेश लिया । लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था । पहले सेमेस्टर के दौरान ही पुलिस विभाग में कार्यरत इनके पिता महेंद्र राय की एक जमीनी विवाद में केराकत ब्लॉक के अजोरपुर गांव में 31जुलाई  2009 हत्या कर दी जाती है ।  ऐसी परिस्थितियों मे जहां लोग बदले की भावना से ग्रसित होकर अपराध का दामन थाम लेते हैं, वही सूरज राय ने विपरित परिस्थितियों में विचलित होने के बजाय इन परिस्थितियों को अपनी ताकत बनाया और बीटेक करने के बाद 2018 में  यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठापरक परीक्षा में 117 वीं रैंक हासिल कर यूपी कैडर के आईपीएस  बनने का गौरव हासिल करने में सफलता प्राप्त की । सूरज राय का व्यक्तित्व प्रतियोगी परीक्षा हो या सामाजिक जीवन की परीक्षा दोनों ही युवाओं की सफलता के लिए प्रेरणास्रोत है। 

मालूम हो कि सूरज राय के बड़े भाई आनन्द राय 'एडवोकेट' सिविल कोर्ट में  अधिवक्ता हैं और दूसरे बड़े भाई सौरभ राय मुम्बई में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। श्री राय को बागपत का एसपी बनाये पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है । इस मौके पर डा. पवन कुमार राय, उपेन्द्र राय एडवोकेट, आलोक राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, बलवंत राय, कमलेश पाण्डेय, अनिल कुमार गुप्ता, बलिराम दूबे, अवनीश पाठक आदि ने खुशी जाहिर किया है ।

Related

डाक्टर 1027146762230216479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item