पानी की समस्या से परेशान मीरपुरवासी पहुंचे डीएम दरबार
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_93.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड नंबर 25 मीरपुर के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला मानेपुर, रशीदाबाद, बड़कपुर, सर्फराजपुर और विशेषरपुर के निवासियों ने पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। पिछले 6 वर्षों से इन क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजमर्रा की जिंदगी में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञापन सौंपते हुए मीरपुर के सभासद कलंदर बिन्द एडवोकेट ने बताया कि नलों में नियमित जलापूर्ति नहीं होती और जब होती भी है तो पानी की मात्रा इतनी कम होती है कि वह दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त नहीं होती। कई बार तो पूरी तरह से आपूर्ति ठप हो जाती है जिसके कारण लोगों को दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ता है। हैण्डपंपों का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संकट से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ा है। जल संकट की समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद के आला अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गयीं जिनमें क्षेत्र में नए ट्यूबवेल की स्थापना, पाइपलाइन बिछाने व जलापूर्ति प्रणाली का उन्नयन, भूजल स्तर में सुधार हेतु दीर्घकालिक योजनाओं की शुरुआत है। लोगों ने अपील किया कि नगर मजिस्ट्रेट इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करें, ताकि क्षेत्रवासियों को इस संकट से राहत मिल सके। स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी पीड़ा को समझेगा और शीघ्र समाधान के लिए उचित कदम उठाएगा।