टीडी कालेज की दो छात्राओ ने लहराया परचम

 जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के घोषित परीक्षा परिणाम में पुनः टीडी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने परचम लहराया,,इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में यदि सिंह ने 91% अंक अर्जित कर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया है वही अंशिका मौर्य ने 90.2% अंक प्राप्त कर जनपद में आठवां स्थान प्राप्त किया है ,प्रबंधक  सत्य प्रकाश सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह दोनों छात्राओं को माल्यार्पण कर  मिष्ठान खिलाकर बधाई दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान किये। प्रबंधक  ने कहा है कि मेरी हृदय की ख्वाहिश आज पूरी हो गई ,जनपद में पूरे जनपद में टी डी इंटर कॉलेज का परचम लहरा रहा है, प्रबंधक जी विद्यालय परिवार की सफलता पर  खुशी से  अत्यंत गदगद थे,उन्होंने  प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकों की जमकर प्रशंसा की ,,इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा की  पूरे जनपद में ऐसा शैक्षणिक माहौल किसी विद्यालय में नहीं है ,और हम इस शैक्षणिक सत्र में इससे भी बेहतर गुणवत्ता बनाकर विद्यार्थियों को प्रदेश स्तर की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कराने का संकल्प लिया ।

प्रधानाचार्य ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को उसके पठन-पाठन एवं शैक्षणिक गतिविधि में धन की कमी नहीं आने दूंगा, मैं स्वयं व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंद विद्यार्थियों के आर्थिक मदद  करके उनका सर्वांगीण विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा । इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश सिंह, परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह ,महिला विंग प्रभारी कपिल देव सिंह ,मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह ,सहपरीक्षा प्रभारी पारस नाथ, आशीष कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट राकेश कुमार , जनार्दन सिंह, कमलेश कुमार यादव ,जिलेदार सिंह ,अभिषेक कुमार सिंह, अंबर कुमार सिंह ,अंबुज कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह विपिन यादव रवि प्रकाश सिंह प्रमोद कुमार हरिनारायण यादव एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सभी  विद्यार्थियों  की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षाफल 100% रहा एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 95 प्रतिशत रहा।

Related

डाक्टर 5006465553096250266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item