यह सवाल बीजेपी का है मुझसे मत पूछो : अखिलेश यादव


जौनपुर।  खुटहन ब्लाक के  एक गांव में शोक सभा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की थी।इंडिया गठबंधन के साथ हमने जौनपुर समेत पूर्वांचल की कई लोकसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज की।

यह पीडीए गठबंधन की शानदार मजबूती का ही कमाल रहा है। हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़े जिसके चलते दिल्ली की सरकार वह फैसला नहीं ले पा रही है जो वह लेना चाहती है। यही वजह है कि आज भी बड़े फैसले लेने में सरकार डरती है।

2027 में बसपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल बीजेपी का है मुझसे मत पूछो।
उन्होंने कहा कि वह वक्फ बोर्ड को लेकर जो लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं उनकी लिए हमारी पार्टी उनके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि जब हम और आप यहां बैठकर बातचीत कर रहे हैं तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं।
महंगाई की चर्चा करने पर सरकार गोल-गोल जवाब दे रही है। पूछा क्या इसका भार जनता पर नहीं पड़ेगा, जिस सिलेंडर को फ्री देने की बात कही गई थी उसकी कीमत फिर बढ़ गई।
सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की सरकार पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि
अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए पाबंदियां लग रहा है तो ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था कौन बचाएगा। बेरोजगारी इतनी बढ़ गई की आने वाली सरकार अगर बेरोजगारी पर फैसला भी लेती है तो वह कब बेरोजगारी को दूर कर पाएगी। कहा कि कुछ लोगों को फायदा देने के लिए सरकार हर फैसला ले रही है।
उन्होंने कहा कि जौनपुर का मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए जाएं तो डॉक्टर मार दे।
मेडिकल कॉलेज आधा अधूरा पड़ा हुआ है। हम लोग जौनपुर को अच्छा मेडिकल कॉलेज देना चाहते थे लेकिन देख लीजिए कि क्या हाल है मेडिकल कॉलेज का।
उन्होंने कहा कि डायल 100 के रूप में हमने बेस्ट रिस्पांस सिस्टम दिया था, लेकिन पुलिस क्या कर रही है? सरकार बिजली सस्ती नहीं कर रही है बल्कि बिजली और महंगी होती जा रही है और मुख्यमंत्री जी ने अभी तक एक भी कारखाना नहीं लगाया।

Related

जौनपुर 942006633017428538

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item