परीक्षा गड़बड़ियों पर भड़का प्रबंधक महासंघ, दी आंदोलन की चेतावनी
करंजाकला। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा कक्ष में शुक्रवार को स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश तिवारी के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात हुई , जिसमें परीक्षा से संबंधित कई गंभीर अनियमितताओं पर चर्चा हुई।
महासंघ ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए अपूर्ण परीक्षा परिणामों से छात्र-छात्राओं में भारी असंतोष है। उन्होंने मांग की कि इन परिणामों को शीघ्र पूरा किया जाए और परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 अप्रैल किया जाए। बैठक में महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन जोड़ने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। महासंघ का कहना है कि यदि सभी कॉलेजों में कैमरे ऑनलाइन जोड़ दिए जाते हैं तो विश्वविद्यालय द्वारा उड़ाका दल भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जबरन उड़ाका दल भेजा गया तो उसका घोर विरोध किया जाएगा।इसके साथ ही महासंघ ने स्पष्ट किया कि परीक्षा तिथि 20 अप्रैल के बाद ही घोषित की जाए, अन्यथा महाविद्यालय परीक्षा आयोजित नहीं करेंगे। ऐसी स्थिति में समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
डॉ. दिनेश तिवारी ने विश्वविद्यालय पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि कॉलेज ऐसे आदेशों को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो महासंघ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।इस अवसर पर कई महाविद्यालयों के प्रबंधक मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों का विरोध किया।