छात्रों के हित की लड़ाई लड़ेगी समाजवादी छात्रसभा: विनीत कुशवाहा
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_9.html
प्रथम आगमन पर फूल—मालाओं से क्षेत्र में हुआ जोरदार स्वागत
खेतासराय, जौनपुर। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा का पाराकमाल गांव में छात्रसभा के जिला सचिव अमान महताब के आवास पर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत अंगवस्त्रम व फूल मालाओं से किया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी छात्रसभा छात्रों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। छात्रों के हितों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर मुद्दे पर मजबूती से आवाज़ उठाई जा रही है। प्रदेश भर में समाजवादी छात्र सभा छात्रों के मुद्दों को लेकर मुखर है और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा।इस मौके पर छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने जौनपुर के छात्रों की स्थानीय समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याएं रखीं जिस पर श्री कुशवाहा ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। जिला सचिव अमान महताब ने छात्रवृत्ति के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति सबसे अंत में मिल रही है जबकि आर्थिक रूप से सक्षम ईडब्लूएस के छात्रों को इसका लाभ पहले मिल जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि छात्रों के साथ भेदभाव समाप्त कर सभी को समान रूप से देखा जाए तथा छात्र हित को देखते हुए आवश्यक कदम उठाये जायं जो छात्र हित में हों।
इस अवसर पर महताब आलम मन्नान, कमाल अहमद, गुफरान अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद राफे, आकिब, उमैर खान, अब्दुल्लाह, राजीव कुमार, गोविंद यादव, संदीप बिंद, मुन्ना मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
अंत में आयोजक अमान महताब ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।