मंत्री, विधायक, नेता और अधिकारियों ने किया डॉ अम्बेडकर को नमन
जौनपुर। जनपद में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनायी गयी। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र सहित अन्य के द्वारा अम्बेडकर तिराहे पर स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर अम्बेडकर तिराहे पर आयोजित गोष्ठी में बाबा साहब के जीवन दर्शन, उनके नैतिक मूल्यों, आदर्शो, भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम तथा संविधान में उनके अतुलनीय योगदानों को याद करते हुए उन्हे नमन किया गया।
राज्यमंत्री ने भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब की जंयती के अवसर पर नमन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से बाबा साहब के द्वारा संविधान निर्माण में दिये योगदान ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा है। उन्होने सामाजिक समरसता के क्षेत्र में जो कार्य किया उसी के फलस्वरूप देश में आये परिवर्तन ने हमें अपने कर्तव्यों तथा गणतंत्र होने का बोध कराया। मौलिक अधिकार भी इसी संविधान के तहत मिला है। आज पूरे देश में बाबा साहब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है।
सदस्य विधान परिषद ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक समरसता के लिए, शिक्षा के लिए, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में, जो कार्य किया है वह निश्चित ही अनुकरणीय है। बाबा साहब का विधि के क्षेत्र में, संविधान निर्माता के रूप में योगदान अतुलनीय है। हमारा संकल्प होना चाहिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब की जयंती के अवसर पर जनपद में 15 दिन तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो कि आज से प्रारम्भ हो रहा है। जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायतों, नगर निकायों सहित सभी जगहों पर बाबा साहब की जयंती मनायी गई। उन्होने सभी से अपील किया कि कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें।
बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जंयती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर तिराहे तक जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारीगणों की उपस्थिति में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। रैली में भारत माता के जयकारे, हमारा संविधान अमर रहे आदि के नारे लगाये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व अजय अम्बष्ट, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, बेसिक शिक्षाधिकारी डा0गोरखनाथ पटेल, सहित अन्य उपस्थित रहे।