बाइक सवार मनबढ़ों ने एमबीए के छात्र सहित दो युवकों को रॉड से पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज विवाद को लेकर कुल्हनामऊ में हुई घटना
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ तिराहे पर बाइक सवार मनबढ़ों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमबीए छात्र सहित दो युवकों की रॉड एवं डंडो से पीटकर अधमरा कर दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना का कारण व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज विवाद बताया जा रहा है। कुल्हनामऊ गांव निवासी मानवेंद्र नाथ मिश्र ने बक्शा पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरा 23 वर्षीय पोता वैंकटेस मिश्र पुत्र द्विजेन्द्र मिश्र पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय में एमबीए का छात्र है। सोमवार दोपहर कालेज के सहपाठी आदर्श तिवारी व अभिषेक सुंगुलपुर लोधवा अपने ननिहाल में रहते है मेरे पोते को फोन कर कुल्हनामऊ तिराहे पर बुलाये। वैंकटेस अपने साथी शुभम मौर्य के साथ तिराहे पर चला गया जहां पहले से मौजूद विपक्षी आदर्श व अभिषेक तीन बाइक पर सवार छः लोगों ने कॉलेज के किसी ग्रुप मैसेज को लेकर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडो एवं राड से बुरी तरह हमला बोल दिया। वैंकटेस को बचाने में जहां शुभम भी घायल हो गया वही वैंकटेस मिश्र को धारदार हथियार से चोट लगने के कारण शेखर क्रांति अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पिटाई का बीडीओ बना वायरल कर दिया। बक्शा पुलिस ने दो नामजद सहित कुल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल के आधार पर धारा में बढोत्तरी कर दी जाएगी। उधर गम्भीर रूप से घायल साथी शुभम ने बताया कि आरोपी फोन पर अब भी जान से मारने की धमकी दे रहे है। बताते है कि किसी ग्रुप का ऐडमिन होने के कारण आपत्तिजनक मैसेज का वैकटेस विरोध किया था। उसी बात को लेकर छात्रों ने हमला बोल घायल कर दिया।