सेवानिवृत शिक्षकों से प्रेरणा ले नौजवान शिक्षक: अरविंद शुक्ला

 

जौनपुर। सोमवार को विकासखंड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर के प्रांगण में 31 मार्च 2025 को सेवा निवृत हुए कुल 6 शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में विकासखंड के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया ।इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने उपस्थित शिक्षकों से आह्वान किया कि ,हमें विभाग से सेवानिवृत हो रहे गुरु जानो से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ।तथा उनसे यह सीख लेना है कि किस प्रकार निष्कलंक ढंग से शासन की योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए ,बेसिक शिक्षा विभाग को निरंतर प्रगति के पद पर ले जाया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्वान शिक्षक लाल साहब यादव और यूटा के जिला अध्यक्ष श्री हेमंत सिंह रहे ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में बौद्ध सत्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की व उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए संविधान की सुरक्षा व देश की प्रगति में अपने योगदान को देने के लिए कृत संकल्पित हुआ गया।इस अवसर पर विकासखंड सिकरारा के क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और पदाधिकारियो ने संबोधित किया।कार्यक्रम को जिला मंत्री रविचंद्र यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद यादव, मंत्री ओंकार पाल, संगठन मंत्री डॉ कृपानिधि ,संजय रजक जिला कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव, जिला संगठन के विभिन्न पदाधिकारी विक्रम प्रकाश, लक्ष्मीकांत सिंह ने भी संबोधित किया। शिक्षकों के लिए प्रेरण वह सम्मान में गीत आशीष यादव, इंद्रजीत चौधरी, रमेश चंद्र और कविता पाठ का कार्य अरुण यादव अध्यक्ष प्रस्तुत किया ।सबसे पहले सेवानिवृत हुएशिक्षकों को माल्यार्पण किया गया व अंगवस्त्रम ,स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर विनोद पाल, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, रामचंद्र, विमल राजकुमार रविंद्र ,अच्छे लाल अनिल प्रताप, रंजय कनौजिया, विजय कनौजिया, शिव शंकर, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार ,विनोद, राहुल, चंद्रशेखर, बालेंद्र यादव, दिनेश, डॉक्टर दिनेश, शैलेंद्र कुमार, ब्रह्मशील, श्रवण कुमार ,संदीप कुमार ,मोना देवी, सुमन यादव सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड सिकरारा के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव व मंत्री ओंकारपाल ने संयुक्त रूप से किया।

Related

डाक्टर 6620578611917139251

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item