ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

 

जलालपुर ।  थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के पास वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलालपुर बाजार निवासी अंकित गुप्ता (25) और गुलफाम (20) बाइक से त्रिलोचन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दरवेशपुर गांव के पास हाईवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अंकित गुप्ता की मौत हो गई, जबकि गुलफाम का इलाज जारी है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item