शराब का ठेका खोलने का मोहल्लेवासियों ने किया विरोध, डीएम को दिया ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_88.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सेंट पैट्रिक स्कूल के पास आजमगढ़ राजमार्ग पर अंग्रेजी शराब एवं बियर का ठेका खोले जाने का विरोध करते हुए विशेषरपुर न्यू कालोनी के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ राजमार्ग पर विशेषरपुर न्यू कॉलोनी के लोगों ने जिलाधिकारी ज्ञापन देते हुए कहा कि अंग्रेजी शराब और बियर का ठेका खुलने से यहां पर दुर्घटनाएं और बढ़ेंगी। आस—पास शराबियों का जमावडा भी होगा। और क्षेत्र का वातावरण खराब होगा। यहां अगल-बगल निजी चिकित्सालय तथा विद्यालय भी है। साथ ही दुर्गा माता मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर तथा चौरा माता का मंदिर भी है। दर्शन पूजन करने के लिए भी लोग आते जाते रहते हैं। क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग भी इधर से आवागमन करते हैं। छात्र-छात्राएं बच्चे, बूढ़े महिलाएं सभी का आना-जाना लगा रहता है।लोगों के अनुसार अक्सर आजमगढ़ राजमार्ग पर जाम की भी स्थिति बनी रहती है। पिछले कुछ समय से यह दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र भी बना हुआ है जिसे जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने संज्ञान भी लिया था। ऐसे में शराब का ठेका यदि यहां खुला तो दुर्घटनाएं और बढ़ेंगी। मोहल्लेवासियों का कहना है कि बियर व अंग्रेजी शराब का ठेका कहीं अन्यत्र खुलवाया जाए। इस क्षेत्र में ना खुलवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में डा. विकास श्रीवास्तव, डा. पुष्पा, डा. एके कुशवाहा, डा. अतुल, गीता मिश्रा, सभासद, जयशंकर बिन्द एडवोकेट, अरुण गुप्ता, आलोक मिश्रा आदि प्रमुख रहे।