प्रतिभावान छात्रों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

 जनपद स्तरीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग  ने विगत वर्षों में शिक्षा के हर क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इन उपलब्धियों के लिए प्रयासरत शिक्षक, छात्र, अभिभावकों को सम्मानित करने हेतु मिशन शिक्षण संवाद जौनपुर ने आलंबन 2025 शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन पलक बैंक्वेट, चांदमारी में रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने ऐसे स्वप्रेरित कार्यक्रम की सराहना की, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा का उत्थान एवं शिक्षक का सम्मान है। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा ने शिक्षकों को बच्चों में आत्मविश्वास भरने के लिए ऐसे मंचों के आयोजन की सराहना की। 

राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप 10 रैंक छात्रों व नए ऊर्जावान शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षा संस्कार और संस्कृति के अंतर्गत प्रा. वि. देवापट्टी, कंपोजिट विद्यालय गौहर, प्रा. वि. रखवा और राधे केशव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। खेल क्षेत्र में प्रदेश में परचम लहराने वाले व्यायाम शिक्षकों एवं अनुदेशकों रविचंद्र यादव, प्रियंका राजपूत, राकेश यादव एवं अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस संगोष्ठी में अन्य जनपदों से भी शिक्षक आए जिनमें वाराणसी से राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त रविन्द्र सिंह, सरिता राय एवं नीलम पाठक उपस्थित रहीं। भदोही से राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त आशीष सिंह, ज्योति कुमारी, अरविंद पाल, विनोद कुमार उपस्थित रहें। प्रयागराज से अंतरिक्ष शुक्ला एवं शत्रुंजय शर्मा उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति मिश्रा, राकेश सिंह, शिवम सिंह, सौम्या सिंह, ज्ञानेश्वर प्रजापति, 

रमेश यादव, केशव सिंह, मिहिर यादव , रागिनी गुप्ता, अशोक कुमार, सुजीत सोनकर, प्रभात मिश्र, उमाशंकर द्विवेदी, श्यामिनि सिंह, विभा शुक्ला, वीरेंद्र यादव, प्रेम तिवारी, अभिलाषा सिंह, नवीन सिंह, विक्रांत जायसवाल व अन्य रहे।

कार्यक्रम का आभार जनपद के एडमिन राजेश कुमार उपाध्याय एवं संचालन नूपुर श्रीवास्तव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item