भाजपाइयो ने फूंका सपा सांसद का पुतला
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_85.html
राणा सांगा पर विवादित बयान का रामपुर में विरोध, सदन से बर्खास्तगी की मांग
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालापुर बाजार में भाजपाइयों ने सपा सांसद का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतला लेकर पैदल जमालापुर बाबतपुर तिराहे पर पहुंचकर जूता—चप्पलों से पिटाई करते हुए पुतले में आग लगाकर जमकर नारेबाजी किया। मड़ियाहूं नगर के भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में भाजपाजन सोमवार की दोपहर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का प्रतीकात्मक पुतला लेकर पैदल मार्च करते हुए बाबतपुर जमालापुर तिराहे पर पहुंचे जहां सपा सांसद के विरोध में नारेबाजी करते हुये उनके प्रतीकात्मक पुतला को आग के हवाले कर दिया।भाजपाजनों ने जल रहे पुतले को जूता चप्पलों से जमकर पिटाई करते हुये आक्रोश उतारा। साथह ी कहा कि राणा सांगा देश के लिए महापुरुषों में एक थे, उनके अपमान का सहन भाजपा नहीं कर सकती। कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद को सदन से बर्खास्त करने की मांग भी किया। इस अवसर पर नीरज सिंह, धीरज सिंह, शीतला मौर्य, बबलू सिंह, टुनटुन सिंह, माधव मोदनवाल, आनंद तिवारी, बारीक यादव, नाहर सिंह, राजकुमार सिंह, केके पांडेय, बबलू सिंह, पुष्यमित्र मौर्य, शशिकांत सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह, मनीष सिंह, मनोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी निकृष्ट राजनीति पर उतर आई है महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होते उनका सम्मान सभी देश वासी करते हैं
जवाब देंहटाएं