नारी छोटा सा शब्द है मगर पूरा संसार बना हुआ है: संजय

शिक्षा पूरे समाज को बदल सकती है: अमरनाथ

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव/फेयरवेल आयोजित

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महादेवा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव/फेयरवेल ग्राम प्रधान जयसिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान विद्यालय की प्रतिभाशाली बच्चों ने गीत, संगीत, हास्य नृत्य व एकांकी नाटक कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में पहुंचे आगन्तुकों ने बच्चों को आशीष देकर उनका उत्साह बढाया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेशीय संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह ने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि बेटे और बेटियों में भेदभाव ना करें। उन्हें विद्यालय जरूर भेजें, क्योंकि बेहतर समाज के निर्माण के लिए हर बेटियों का शिक्षित होना जरूरी है। नारी शब्द छोटा जरूर है लेकिन पूरा संसार बना हुआ है।
वहीं प्रधानाध्यापक अमरनाथ ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना चाहती है। शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं है। यह बच्चों को आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए तैयार करती है। शिक्षा पूरे समाज को बदल सकती है। यह हर व्यक्ति की स्वतंत्रता की कुंजी है। हमारे विद्यालय के बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर लालचंद यादव, राजेश यादव, चंद्रशेखर आजाद, बलवंत कुमार, नीरज सोनकर, विकास सिंह, सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार, उमेश सिंह, संदीप सिंह, अनुदेशक समिंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय मौर्य ने किया। वहीं कार्यक्रम की समाप्ति विद्यालय में अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व मेडल देकर उत्साह बढ़ाया गया।

Related

जौनपुर 3289989568706384675

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item