हनुमान जयन्ती पर भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_813.html
सिकरारा, जौनपुर। हनुमान जयंती पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी जहां जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। शनिवार को हनुमान जयंती पर श्री पावन धाम अजोशी में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद मिश्र ने बताया कि सुबह से ही सुंदर कांड पाठ और 108 हनुमान चालीसा का पाठ और हवन पूजन किया गया। भक्तों की भीड़ सुबह 4 बजे से ही लगने लगी थी। भक्तों के लिये भंडारे का भी आयोजन था। इस अवसर पर पुजारी आकाश मिश्र, शुभम मिश्र, विद्या, मुन्नी लाल, हर्ष, ऋषभ पाठक सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे।