सरकारी विद्यालय में हुआ स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

 

जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं ब्लॉक में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कंपोजिट विद्यालय गौहर, मड़ियाहूं, जौनपुर में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मड़ियाहूं खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा द्वारा किया गया। विद्यालय में  स्मार्ट टीवी को सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट ग्रुप दिल्ली के संस्थापक अवधेश अग्रवाल के माध्यम से उमेश गुप्ता, पुणे  ने सप्रेम भेंट किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक शिवम सिंह की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रयास से बच्चों के शैक्षिक संवर्धन में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने स्मार्ट टीवी प्रदान करने वाले अवधेश अग्रवाल एवं उनके पूरी टीम को आभार ज्ञापित किया। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नवीन नामांकन किए गए तथा उत्कृष्ट छात्रों को निपुण बैज लगाया गया। अभिभावकों ने बच्चों के अंग्रेजी व हिंदी लेखन तथा अन्य शैक्षिक परिवर्तन की भी सराहना  की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सबका मन मोह लिया।

सामुदायिक सहयोग में प्रणय पाल द्वारा शैक्षिक सामग्री प्रदान किया गया। ग्राम प्रधान गौहर संतोष गिरी की अध्यक्षता में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों से नवीन नामांकन एवं बच्चों के प्रगति पर चर्चा की गई। खेल में उत्कृष्ट कार्य हेतु रविचंद्र यादव जी को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक राम सजन यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशाल सिंह, राम प्रसाद यादव, श्यामिनी सिंह, राकेश कुमार, राजकमल यादव, सौम्या सिंह, प्रेम तिवारी, जितेंद्र पाल, विजय कुमार, फूलचंद, अजय पाल, अमित अस्थाना, राकेश सिंह, दीपक सिंह, मीना, गीता, जय सिंह यादव, अश्विनी कुमार, अनिल यादव व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7194451299566037455

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item