अग्निकाण्ड से फसलों से बचाव की दी गयी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_79.html
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने बताया जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा अग्निकाण्ड से फसलों से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी करते हुए अवगत कराया है कि खेत-खलिहानों के पास बीडी़, सिगरेट एवं माचिस की तीली न जलायें। खेत-खलिहानों के पास गरम राख या आग न फेंके। खड़ी फसलों के पास अपशिष्ट, सूखी पत्तियों या वनस्पति को न जलायें। फसलों के अवशेष न जलाये इसे पशुचारे के रूप में या खाद सहित अन्य जैविक उपयोग में लायें। खेतों के चारों ओर लगभग 3-4 मीटर चौड़ी (फायर ब्रेक) खाली पट्टी बनाये, ताकि आग फैलने से रोकी जा सके। पशुशालाओं के आस-पास आग न जलाये। खेत के आस-पास या खेत में ट्रांसफार्मर लगे हैं तो किसान भाई सबसे पहले उसके आस पास की फसलों की कटाई कर लगभग 3-4 मीटर चौड़ा खाली स्थान बनायें जिससे अग्निकाण्ड की घटना घटित न होने पायें खेत-खलिहानों में यदि अग्निकाण्ड की घटना होती है तो तत्काल फायर ब्रिगेड एवं 112 पर सूचना दें।