न्यायमूर्ति पीसी वर्मा की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_770.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पनौली गांव निवासी व न्यायमूर्ति के पद पर उच्च न्यायालय प्रयागराज, लखनऊ, उत्तराखण्ड और बिहार प्रांत में सेवाएं दे चुके पीसी वर्मा की 5वीं पुण्यतिथि गांव के पैतृक आवास पर बुधवार को उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि कर मनायी गयी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे अत्यंत मृदुल और सीधे स्वभाव के साथ निष्पक्ष और न्यायप्रिय थे। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रमेश चंद्र यादव ने कहा कि न्याय के उच्च पद पर आसीन रहते हुए भी स्व वर्मा खुद को जमीन से जोड़े रखा। वह मौका लगते ही गांव जरूर आते थे। यहां के लोगों से उनका विशेष स्नेह रहता था। कभी भी अपने पद और ताकत पर घमंड नहीं किए। वक्ताओं ने उनके बचपन से जुड़ी हुई कहानियों का भी जिक्र किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी कुसुम वर्मा, पुत्र सतंजय वर्मा, पूर्व प्रवक्ता आरके वाई, ज्योतिंजय वर्मा, धनंजय, पुष्कर नाथ त्रिपाठी, सरोज, कल्याणी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।