नपं खेतासराय का सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग चरम पर

प्लाटरों को पहुंचाया जा रहा लाभ, जेसीबी एवं प्रमाण-पत्र घोटाले से जनता में आक्रोश

  

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत इन दिनों लगातार विवादों में घिरती नजर आ रही है। पहले जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के एवज में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ और अब नगर पंचायत की जेसीबी मशीन से निजी जमीन पर कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है। इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जेसीबी मशीन से निजी जमीन पर मिट्टी समतल
ताजा मामला खेतासराय के मजडीहा का है जहां एक निजी जमीन पर नगर पंचायत की जेसीबी मशीन से मिट्टी समतल करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सरकारी मशीन का इस्तेमाल निजी कार्य के लिए किया जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि इस कार्य में सरकारी ईंधन और समय का दुरुपयोग हुआ जिससे नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लग रहा है। स्थानीय लोगों ने इस कृत्य को सरकारी संसाधनों की खुली बंदरबांट बताया है। उनका कहना है कि जहां आमजन को मामूली कार्यों के लिए भी नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं, वहीं रसूखदारों के निजी कार्यों में सरकारी मशीनरी सहजता से उपलब्ध करा दी जाती है।

जन्म प्रमाण-पत्र के लिए रिश्वत की मांग
इस घटना से कुछ ही दिन पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नगर पंचायत का एक कर्मचारी एक नागरिक से जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के बदले खुले तौर पर रिश्वत की मांग करता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बावजूद उस मामले में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, उसे मैनेज कर लिया गया। जिससे लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है।

ईओ की चुप्पी सवालों के घेरे में
दोनों मामलों की जानकारी अधिशासी अधिकारी (ईओ) प्रदीप गिरी को दी गई लेकिन अब तक न कोई जांच शुरू हुई और न ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ईओ की चुप्पी और निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो नगर पंचायत की साख पूरी तरह मिट्टी में मिल जाएगी।

स्थानीय लोगों की मांग निष्पक्ष हो जांच
विवादों से घिरी नगर पंचायत के इन दो मामलों को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी तंत्र में आमजन का भरोसा बहाल हो सके। नगर पंचायत खेतासराय का यह रवैया सरकारी तंत्र में गहराते भ्रष्टाचार और जवाबदेही की कमी को उजागर करता है। यदि ऐसे मामलों में सख्ती नहीं बरती गई तो यह जनता के बीच सरकारी तंत्र की विश्वसनीयता पर गहरा आघात साबित हो सकता है।

Related

जौनपुर 5036846685055827617

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item