आतंकी घटनाओं से निपटने का ठोस कदम उठाए सरकार: डा प्रमोद सिंह
कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च
जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों के मारे जाने से दुखी जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर और शहर कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को अंबेडकर तिराहे से खरका कालोनी में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च नाल कर शहीदों को नमन आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. प्रमोद सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकी और कायराना हमले की हम घोर निन्दा करते हैं, हमारा देश ऐसे अमानवीय और बर्बर कृत्यों के सामने झुकेगा नहीं, बल्कि हर भारतीय ऐसी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि संकट की घड़ी में मोदी सरकार राजनीति छोड़कर इस आतंकी घटना से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए कांग्रेस सहित पूरा देश एक साथ खडा है। आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर भारत की आत्मा पर चोट पहुंचाई है जिसे हम और हमारा देश बर्दाश्त नहीं करेगा।डा. सिंह ने कहा कि आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ितो और घायलों की जिस तत्परता के साथ मदद की और अन्य पर्यटकों की सुरक्षा कर जान बचाई वह अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य है, जन सहभागिता के बिना ऐसे घृणित कार्यों रोकना संभव नहीं है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ खान ने कैंडल मार्च का संचालन करते हुए कहा कि आतंकी हमले में शहीद एवं घायलों के परिवारों के प्रति हम कांग्रेस जन अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं हुए सरकार से मांग करते हैं कि आतंकी घटनाओं से निपटने के साथ ही पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यवीर सिंह ,राकेश सिंह डब्बू ,रघुवंश यादव जी ,नीरज राय,अमरनाथ यादव जी ,एडवोकेट शैलेंद्र यादव जी , मनीष सिंह जी ,मोहम्मद ताहिर ,अशरफ अली ,जबर अली सलमानी ,आरिफ सलवानी ,फैयाज हाशमी ,ऋषभ मौर्य जी ,शोएब शेख ,अशरफ ,मोहम्मद आमिर ,शेर बहादुर सिंह ,अनिल दुबे आजाद ,अरुण शुक्ला ,आशीष शुक्ला जी ,शाहनवाज मंजूर सभासद ,अबुजर शेख सभासद ,एडवोकेट राजकुमार निषाद, राजीव निषाद,साजिद मानू,एडवोकेट अखिलेश यादव जी ,एडवोकेट सुनील यादव ,मसूद अहमद ,रिंकू पंडित जी ,इकबाल ,राकेश सिंह डब्बू जी,प्रमोद सिंह गुलाब जी ,इरशाद खान, आदि उपस्थित रहे ।