स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ शुभारम्भ, खेल मंत्री ने दिखायी हरी झण्डी
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_76.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद परिसर में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रैली का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतत्रं प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव, विधायक मड़ियाहूॅ डा. आर0के0 पटेल, चेयरमैन नगर पालिका मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलन करके किया।इस दौरान मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी ने देखा जहां मुख्यमंत्री द्वारा स्कूलों में नामांकन और उपस्थिति बढ़ाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों ने 25 बच्चों को पुस्तक वितरण के पश्चात स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिसर से जनपद स्तरीय रैली को मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो अटाला मस्जिद, शाही किला मार्ग व चहारसू चौराहा मार्ग से होकर पुनः नगर पालिका परिषद परिसर में आकर समाप्त हुई।
इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है। सभी से अपील किया कि स्कूल चलो अभियान में अपनी सहभागिता अवश्य प्रदान करें। प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिये प्रेरित करते हुये उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ कायाकल्प किया गया है। इसी प्रकार विधायक मड़ियाहूं, एलएलसी बृजेश सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपना मार्गदर्शन दिया।
जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि इस बार जौनपुर नामांकन महाभियान में प्रथम स्थान पर हो, इसके लिए एक भी बच्चा नामांकन से वंचित न होने पाए। कार्यक्रम के आयोजक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया। साथ ही स्कूल चलो अभियान एवं शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान दो चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण 1 से 15 अप्रैल तक तथा द्वितीय चरण 1 से 15 जुलाई तक चलाया जाना है जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र अपने विद्यालय के सेवित क्षेत्र, मजरे, बस्ती एवं ईट भठ्ठों पर जाकर नामांकन अभियान चलायेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सदस्य समस्त डीसी, समस्त एसआरजी, समस्त एआरपी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।