देश एवं समाज की सेवा है कांग्रेस का इतिहास और उद्देश्य: प्रमोद सिंह

कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष ने पत्रकारों से की वार्ता


जौनपुर। ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रमोद के सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुना। यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है और मैं इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास और उद्देश्य हमेशा से देश और समाज की सेवा में रहा है। हम हमेशा समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए काम करते हैं। हमारी पार्टी की ताकत हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता के विश्वास में है। आज मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूँ कि हम पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारे जिले में जो भी प्रमुख समस्याएँ हैं, चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी या बुनियादी ढांचे की कमी हो, उन्हें हल करना हमारी प्राथमिकता होगी। मैं सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इन मुद्दों पर काम करूंगा।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्य प्रणाली पूरी तरह से निरंकुशता हो चुकी है। कुल मिलाकर यह सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देना ही नहीं चाहती है। निजी क्षेत्र में नए निवेश न होने के कारण युवाओं के लिए नौकरियां नहीं मिल पा रही है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक युवा बेरोजगार हैं। जिस बदहाली और जंगलराज की दशा से उत्तर प्रदेश गुजर रहा है, उसमें मुख्यमंत्री जी को एक भी दिन अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। हम मांग करते हैं कि उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इसी क्रम में शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण ही पार्टी की असली ताकत है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जायं, उन्हें जागरूक करें और मिलकर हम सब हर चुनौती का सामना करेंगें। हमारा लक्ष्य आगामी चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करना, जनता के मुद्दों को उठाना और उन्हें हल करने के लिए ठोस कदम उठाना है। मुझे भरोसा है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों का प्रचार करेगा और कार्यकर्ताओं की एकता को बनाए रखेगा। मैं एक बार फिर से पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ और यह कहता हूँ कि हम सभी के सहयोग से कांग्रेस पार्टी हमारे जिले में और भी मजबूती से खड़ी होगी। हम आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं और मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे।
इस अवसर पर पूर्व ज़िलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, पूर्व शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, राकेश सिंह डब्बू, नीरज राय, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा, शशांक रॉय अंकित, आदिल खान प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, प्रदेश सचिव आउट रीच मोहम्मद ताहिर, शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद, ज़ैद सिद्दीक़ी, इक़बाल हुसैन, इं. क़ासिम मुस्तफ़ा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5927705821865344297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item