मां शारदा बालिका विद्यालय की तीन छात्राओं ने जनपद का नाम की रोशन

 हाईस्कूल की आयुषी शुक्ला जनपद में दूसरे व इंटर की अंशिका उपाध्याय पांचवे  व महिमा कनौजिया जनपद में सातवां स्थान पर रही

सिकरारा ।यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा के आये परिणाम में क्षेत्र के खानापट्टी गांव स्थित मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय की तीन छात्राओं ने जनपद के टॉपरों की सूची में स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।हाईस्कूल की आयुषी शुक्ला 94.67% अंक हासिल कर जनपद में दूसरा स्थान पाई है जबकि इंटरमीडिएट कला वर्ग अंशिका उपाध्याय 90.80% अंक हासिल कर जनपद में पांचवे स्थान पर रही,इसी तरह इंटरविज्ञान (गणित)वर्ग की छात्रा महिमा कनौजिया 90.04%अंक हासिल कर जनपद में सातवें स्थान पर रही।महिमा कनौजिया इसके पहले हाईस्कूल में भी प्रदेश के टॉपरों की सूची में सातवें स्थान पर रह चुकी है।विद्यालय के छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह एडवोकेट व प्रधानाचार्य शरद सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।विद्यालय की टॉपरों को प्रधानाचार्य व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किये।इसके अतिरिक्त विद्यालय की दर्जनभर से अधिक छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Related

डाक्टर 7427971075114593981

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item