हाई मास्क लाइट न जलने से छाया अंधेरा
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_745.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में बड़ागर डीह बाबा मंदिर के सामने खंबे पर लगे हाई मास्क लाइट कई सप्ताह न जलने से शाम होते ही क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है। इसके चलते शाम के समय शीतला चौकियां क्षेत्र में आने वाले दर्शनार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं आस—पास रह रहे लोगों के लिए भी समस्याएं बन गयी हैं। हाई मास्क लाइट जलने से शीतला चौकियां चौराहा, चौकीपुर गांव तथा प्राथमिक विद्यालय देवचंदपुर तक का क्षेत्र रोशनी से जगमग हुआ करता था। क्षेत्रीय लोगों ने हाई मास्क लाइट ठीक करवाने की मांग किया है।