स्कूल प्रबंधक ने सभी छात्र छात्राओं का किया फीस माफ
उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के सभी अभिभावकों से आग्रह करता हूं कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को हमारे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजें, कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के प्रवेश शुल्क से लेकर सभी शुल्क माफ रहेगा छात्र-छात्राओं को एक रुपया भी शुल्क के नाम पर नहीं देना होगा। विद्यालय के प्रबंधक की तरफ से विद्यार्थियों का प्रवेश एवं शिक्षण संबंधित सभी प्रकार के शुल्क को माफ किया गया है। विद्यालय के नवनिर्वाचित प्रबंधक विक्रम सिंह ने कहा है कि मेरे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के प्रवेश से लेकर सभी प्रकार के शुल्क को मैं अपनी तरफ से माफ करते हुए सरकार के भी शुल्क को मैं अपनी तरफ से जमा करता रहूंगा छात्र-छात्राओं को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।