फौजी का शव घर पहुंचते ही उमड़े लोग, नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई, लगे भारत माता के नारे

सेना के जवानों ने मातमी धुन के बीच दिया गार्ड ऑफ ऑनर




सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ईटहवां गांव निवासी सेना के जवान सौरभ यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को अरुणांचल प्रदेश से सेना के जवानों ने हवाई जहाज से बाबतपुर एयरपोर्ट ले आये जहां से फूलों एम्बुलेन्स वाहन से पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। फौजी का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही भारी तादात में महिला व पुरुष अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े। नम आंखों से अंतिम विदाई देते हुए जब तक सूरज चांद रहेगा सौरभ तेरा नाम रहेगा और भारतमाता के जयकारे से समूचा क्षेत्र गूंजायमान हो गया।
उक्त गांव के किसान लाल बहादुर यादव के छोटे पुत्र सौरभ यादव अरुणांचल प्रदेश में सेना में तैनात था। रविवार को अचानक हृदयाघात से उनकी मौत हो गई थी। सेना के अधिकारियों की देख—रेख में उनका शव फ्लाइट से मंगलवार शाम को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया जहां से बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे एम्बुलेंस से पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया जहां सेना के जवानों के साथ ही जिले के सेवानिवृत्त सेना संगठन के फौजियों व प्रशासन की तरफ से एसडीएम सदर संतबीर सिंह, सीओ सदर ने शहीद सौरभ यादव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही जौनपुर के सपा सांसद बाबूराम कुशवाहा, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, मल्हनी विधायक लकी यादव, मछलीशहर विधायक डा. रागिनी सोनकर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व चेयरमैन राज बहादुर यादव, जिला पंचायत सदस्य नन्हकू यादव सहित तमाम लोगों ने भी शहीद फौजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Related

जौनपुर 4705933352039880527

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item