अयोध्या कैण्ट सुपर फास्ट में बम की सूचना पर पुलिस हलकान, खंगाली गयी पूरी ट्रेन


जौनपुर। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मे बंम होने की सूचना पर पुलिस हलकान रही। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खडी करके चेक की जा रही है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही प्रयागराज स्टेशन से आगे निकली किसी ने जीआरपी कन्ट्रोल रुम प्रयागराज को फोन पर सूचना दिया कि अयोध्या कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला बैग में बम लेकर यात्रा कर रही है। वह इंजन के 10वें बोगी में बैठी है। कन्ट्रोल रुम प्रयागराज ने यह सूचना लखनऊ कन्ट्रोल रुम को दी जिसके बाद आरपीएफ व जीआरपी जंघई को सूचना भेजी गयी। ट्रेन के जंघई पहुंचने से पहले जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव अपने हमराही विक्रम सिंह के साथ तथा आरपीएफ इन्सपेक्टर आलोक तिवारी अपने जवानों के साथ सतर्क हो गये। ट्रेन 1.15 मिनट पर जैसे ही जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ एवं जीआरपी के लोगों ने ट्रेन में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मीरगंज एसओ रमेश कुमार व जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गये और पूरी ट्रेन को खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान यात्रीओ में दहशत न फैले, यात्रियेां को सूचना नहीं दी गयी और यात्रिओं से सिर्फ इतना कहा गया कि कहीं किसी को कोई लावारिस बैग मिला है तो बता दें लेकिन कोई बैग नहीं मिला। ट्रेन एक घंटे से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खडी है।


तीन घण्टे बाद पहुंचा बम निरोधक दस्ता
बम की सूचना पर जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खडी लोकमान्य तिलक टर्मिनस अयोध्या कैन्ट सुपर फास्ट ट्रेन की तलाशी के लिए प्रयागराज से बम निरोधक दस्ता तीन घंटा बाद जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुचा और ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैन्ट सुपर फास्ट ट्रेन में बम की सूचना पर ट्रेन को जंघई में सवा एक बजे खडा करके आरपीएफ, जीआरपी और मीरगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। बम निरोधक दस्ता को सूचना दी गयी थी। 3 घंटे बाद प्रयागराज से पहुंची बम निरोधक दस्ता ने आधा घंटा तक ट्रेन मे चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कोई लावारिस वस्तु या बम नहीं मिला। इस दौरान ट्रेन को आगे बढाने की अनुमति दी गयी।


बम निरोधक दस्ता टीम में प्रभारी
कौशल‌ किशोर प्रभारी जीआरपी अनुभाग प्रयागराज के साथ में लल्लन सरोज, आलोक रंजन यादव, जय प्रकाश, अनिल, राम आसरे शामिल रहे। स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ता के अनुमति के बाद ट्रेन को 4 घंटे बाद रवाना की गयी।

Related

जौनपुर 2298243544064326865

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item