गो तस्करी में रंगीले गिरफ्तार, शनि सिंह गोली चलाते हुए फरार
मुखबीर खास ने जलालपुर के थानेदार को सूचना दिया कि ग्राम बदलपुर में शनि सिंह की पाही पर पहले से भी तथा आज भी कुछ लोग गोवंश को पकड़ कर वध करने हेतु बंगाल, बिहार ले जाने के लिए इकठ्ठा किये है इस सूचना पर थानाध्यक्ष जलालपुर पुलिस फोर्स के साथ शनि सिंह के पाही पर पहुंचे तो देखा कि गो-तस्कर गोवंशो को लाद रहे है। हम पुलिस वाले योजना के मुताबिक दो तरफ से घेरा बनाकर एक बारगी ललकारते हुए गोतस्करो को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया, तभी पुलिस वालो को देख कर गोतस्करो ने पुलिस वालो को निशाना बनाकर फायर करना शुरू कर दिया । अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों के द्वारा की गई गोलियों का सामना करते हुए पुलिस द्वारा चालक सीट पर बैठे व्यक्ति 1. रंगीले उर्फ संजय पुत्र दरोगा सोनकर निवासी पचपेडवा थाना अली नगर जनपद चन्दौली उम्र लगभग 28 वर्ष , 2. रवि यादव पुत्र बल्ली यादव निवासी कोरी थाना अली नगर जनपद चन्दौली उम्र लगभग 30 वर्ष तथा 3. जय प्रकाश उर्फ जे0पी0 पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बदलपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र लगभग 27 वर्ष को समय करीब 3.15 बजे पकड़ लिया गया तथा शनि सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी बदलपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर पुलिस पार्टी पर गोलीबारी करते हुए अपने साथी दरोगा उर्फ विकाश पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी दयालपुर थाना अली नगर जनपद चन्दौली, सोनू सोनकर पुत्र बाबू लाल सोनकर निवासी रेमा थाना अली नगर जनपद चन्दौली, सैफ पुत्र मुसाफिर निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर जौनपुर एवं तथा सद्दाम के साथ गाडी छोडकर भागने में सफल हो गया।