एमएलए एवं बीएसए ने बच्चों का बढ़ाया हौंसला
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_686.html
बदलापुर, जौनपुर। पीएम श्री विद्यालय पर प्रधानाध्यापक रामपाल सहित समस्त शिक्षकों के सहयोग से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्रा व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल रहे जिन्होंने नवनिर्मित वाल वाटिका भवन का उद्घाटन किया।इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में शिक्षकों द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता हेतु किए जा रहे प्रयास व मिशन प्रेरणा तथा कायाकल्प के तहत विद्यालय में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा किया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए समय से विद्यालय में पहुंचाने हेतु अपील किया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अवकाशप्राप्त शिक्षक अशोक सिंह, रमाकांत, राधेश्याम, लालमणि यादव, केशव, चंद्र प्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष उमानाथ यादव ने किया।