मृतक घुरहू विन्द के परिवार के साथ खड़ा है प्रशासन: जिलाधिकारी

जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जनपद जौनपुर के तहसील मछलीशहर के बसिरहा गांव के मछुआरा समुदाय के घुरहू बिंद जिनकी हाल ही में कराची, पाकिस्तान जेल में मृत्यु हो गई थी, के पार्थिव शरीर के पैतृक गांव में पहुंचने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता बरतते हुए सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार कराने के साथ ही केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित जीरो पॉवर्टी योजना अंतर्गत लाभान्वित करते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

                 जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के प्रयासों से मृतक घुरहू बिंद का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव आने की संभावना है, जहां पर परिवारजन को पार्थिव शरीर सुपुर्द करने के साथ ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन परिवार के साथ है।

                 पीड़ित परिवार के आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आगे की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी जिसके लिए एक त्रिस्तरीय समिति का गठन भी किया गया है जिससे पीड़ित परिवारजन को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। त्रिस्तरीय समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी मछलीशहर होंगे। अन्य सदस्यों में तहसीलदार मछलीशहर, खंड विकास अधिकारी मछलीशहर तथा मत्स्य अधिकारी होंगे। यह समिति मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, बच्चों को समाज कल्याण विभाग तथा मत्स्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु उनके पात्रता की जांच, सत्यापन तथा अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

Related

JAUNPUR 4798369034485312770

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item