अधिवक्ताओ ने डीएम के खिलाफ पारित किया यह प्रस्ताव
तथा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी द्वारा संघ को अवमानना पत्र भेजकर उन्होने अपने क्षेत्राधिकार एवं पद का दुरूपयोग किया, उनको अधिवक्ता संघ को नोटिस भेजने का अधिकार नही है। संघ इस कृत्य की घोर निन्दा की गई ।सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आज दिनांक 11 अप्रैल से जिलाधिकारी जौनपुर के न्यायालय का बहिष्कार किया जाता है।
इसके अलावा वकीलों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि एस.ओ.सी. पवन कुमार सिंधू के स्थानान्तरण तक उनके न्यायालय का बहिष्कार रहेगा ।
संचालन महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट द्वारा किया गया। बैठक में आनन्द मिश्र एडवोकेट, लक्ष्मी निवास सिंह एडवोकेट, हीरालाल गुप्ता एडवोकेट, संजीव कुमार यादव एडवोकेट, उदय प्रताप सिंह एडवोकेट, आनन्द श्रीवास्तव एडवोकेट, जमींदार सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह एडवोकेट, बच्चूलाल नागर एडवोकेट, सुखेन्द्रमणि पाण्डेय एडवोकेट, बृजमोहन शुक्ला एडवोकेट, यशवन्त यादव एडवोकेट, जगदीश सोनकर एडवोकेट, महेन्द्र सिंह एडवोकेट, हरिश्चन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, सुरेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।