बाइक सवार युवक के ऊपर गिरी पेड़ की डाल
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_633.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर ठकुरची गांव में रविवार को सुबह तेज आंधी के दौरान बाइक से जा रहे एक युवक के ऊपर अचानक पेड़ की डाल गिर गया जिससे युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र की जमैथा गांव का श्याम मिलन (29) रविवार को सुबह साढ़े 7 बजे किसी काम से अपनी बाइक से धर्मापुर बाजार की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह धर्मापुर ठकुरची गांव के पास पहुंचा तभी अचानक उसके ऊपर पेड़ की डाल गिर गयी जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे घायलावस्था में एंबुलेंस जिला अस्पताल भिजवाया।