विकसित भारत में देश के युवाओं का योगदान होगा महत्वपूर्ण: उपेन्द्र राय
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_63.html
जौनपुर। भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय का उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट ऑफ एसोसिएशन की टीम ने नईगंज के पास स्वागत किया जहां पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे कार्य पर चर्चा किया।इस मौके पर भारत एक्सप्रेस के जिला संवाददाता राजन मिश्रा व उपज के जिलाध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू ने उनका माल्यार्पण व मां शीतला चौकियां धाम की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि आज के इस भागती—दौड़ती जिंदगी में मीडिया का महत्व बढ़ता जा रहा है जहां लोग पहले सुबह अखबार पढ़ने के लिए बेताब दिखते थे, वहीं आज कुछ ही सेकेंड में पूरी दुनिया की खबरें सूचना क्रांति के दम पर उनके मोबाइल पर आ जाती है लेकिन इसमें भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि कई भ्रामक खबरें लोगों को नुकसान पहुंचाने के साथ समाज को भी क्षति पहुंचाने का काम करती हैं। ऐसे में हम लोगों को चाहिए कि सही प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले न्यूज चैनल, पोर्टल व समाचार पत्रों को ही देखा करें। आज के युवाओं से देश को बड़ी उम्मीदें हैं और जिस तरह से विकसित भारत की ओर हम लोग अग्रसर हो रहे हैं, उसमें युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह सहित अन्य लोगों का भी टीम के लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर मो. अब्बास, अरशद आब्दी, मसूद अहमद, अंकित जायसवाल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।