डॉ. अंबेडकर एक महान समाज सुधारक थे : प्रीति गुप्ता
अंबेडकर जयंती पर सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने बाबा साहब को किया नमन।
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मरदानपुर स्थित अपने कार्यालय पर महान समाज सुधारक, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती को समारोह पूर्वक मनाया, जिसमें संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका अंजलि प्रजापति एवं समस्त सखी वेलफेयर टीम के सदस्यों एवं मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला की प्रशिक्षुओं ने भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि डॉ. अंबेडकर एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता और भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक थे। उन्होंने भारत के आजादी के समय देश को सही दिशा दिखाने के लिए कई तरह के योगदान दिए और भारत का संविधान तैयार करना उनमें से ही एक योगदान है।आज जब हम अंबेडकर जयंती को मना रहे हैं, तो हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की स्थापना करें, शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाएं, और भारत को एक सशक्त, समान और समावेशी राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन सखी दिव्या साहू तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार सखी शकुंतला मौर्या ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सखी साधना साहू, अंजलि प्रजापति, बिपाशा,शिवानी, भावना, साधना, नेहा, रूचि, सृष्टि, अंजलि, ख़ुशी, पलक, अर्पिता, अंशिका सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे।