आतंकवादियों के साथ सख्ती से निपटा जाय: दिनेश फौजी
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_594.html
जौनपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला अत्यन्त दुखद, निन्दनीय और मानवता को झकझोर देने वाला है। ऐसे ही मानवता विरोधी कृत्य भारत की धरती पर कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिये। हमारी भारतीय सेना इन क्रूरतम हमले का समुचित और निर्णायक प्रतिकार अवश्य करेंगे। ऐसा हमारा मानना है। ऐसे आतंकवादी हमले को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जायेगा। उक्त बातें दिनेश यादव फौजी ने पत्र—प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान कही। इसी क्रम में श्री यादव ने आगे कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि इस जघन्य हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। पीड़ित परिवार जनों के साथ आज पूरा देश खड़ा है। इस क्रूरतम जघन्य हत्याकाण्ड में पल भर में कितनी बहने, बच्चे, माता-पिता सब अनाथ हो गये। श्री यादव ने कहा कि कितनों का सहारा खत्म हो गया। 1947 से ही पाकिस्तान लगातार खून—खराबा कर रहा है। समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझा दिया जाय कि अब बेगुनाहों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमला हिंदुस्तान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।