विद्यालय वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों ने पेश किया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यालय वार्षिकोत्सव, रिजल्ट वितरण, विदाई समारोह एवं अभिभावक अध्यापक बैठक
जौनपुर। सोमवार को इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली, सिरकोनी में विद्यालय का वार्षिकोत्सव, वार्षिक रिजल्ट वितरण एवं कक्षा 05 के छात्रों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान, smc अध्यक्ष, प्रधानाध्यापिका तथा अभिभावकों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रधानाध्यापिका उषा सिंह तथा छात्रों द्वारा ग्राम प्रधान, smc अध्यक्ष एवं अभिभावकों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। ग्राम प्रधान तथा एसएमसी अध्यक्ष द्वारा कक्षा 01 से 05 तक के छात्रों को पदक पोडियम पर खड़ा करके प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार (मेडल तथा परीक्षा फल) दिया गया।
कक्षा 04 के छात्रों द्वारा कक्षा 05 के बच्चों को विदाई दी गई जिसमें सभी छात्रों को रोली चंदन लगाकर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी कक्षा 05 के छात्रों को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा प्रदान किया गया। प्रधानाध्यापिका उषा सिंह ने सभी कक्षा 05 उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ साथ उनके अभिभावकों से बच्चियों की पढ़ाई आगे भी जारी रखने की अपील की गई।
उपस्थित सभी अभिभावकों से विद्यालय के बारे में फीड बैक लिया गया तथा शासन द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को बताया गया। उपस्थित अभिभावकों से नामांकन के लिए भी अपील की गई। सभी कक्षाध्यापिकाओं द्वारा अपने अपने कक्षा की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों से साझा की गई तथा निपुण लक्ष्य की रणनीति भी तय की गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सरविंद यादव smc अध्यक्ष रीता देवी प्रधानाध्यापिका उषा सिंह, अभिभावक रेखा प्रजापति, निशा देवी, राजेश यादव, रामदेव यादव, सुखराज यादव, मुन्नी देवी, मनभावती, संगीता, अनीता, सुनीता, इंदा, मीना, सुनीता, सुषमा, बिनीता, काजल, गोल्डी, आरती देवी, तथा सहायक अध्यापिका रंजना तिवारी, रोली अस्थाना, पूनम राव, शिप्रा सिंह, एवं अन्य गणमान्य अभिभावक उपस्थित रहे।