अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने लगाया स्वस्थ शिविर
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_58.html
168लोगों ने शुगर ,315 लोगो ने बीपी की कराई जांच
जौनपुर। लोहिया पार्क, कृषि भवन पालिटेक्निक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक चला।
इस शिविर में प्रयास डाईग्नोस्टिक सेन्टर वाजिदपुर तिराहा, संजीवनी निदान केन्द्र जहाँगीराबाद और लाईफ केयर हास्पिटल नईगंज के चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। शिविर में 168 लोगों की मधुमेह की जांच की गई, जबकि 315 लोगों ने रक्तचाप और नब्ज की जांच कराई।
कार्यक्रम में कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महासचिव पंकज श्रीवास्तव हैप्पी मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव और प्रदेश सचिव बृजेन्द्र खरे भी शिविर में उपस्थित थे।
जिला स्तर के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव और जिला महासचिव नवनीत श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।