शिराज ए हिन्द डॉट काम की खबर का असर, पुनः लिखा गया दिनेश टण्डन का नाम
जौनपुर। शौचालयों के भवन से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन का नाम मिटाकर वर्तमान अध्यक्ष का नाम लिखे जाने की खबर शिराज ए हिन्द डॉट काम पर प्रसारित होने के बाद हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन ने पुनः पूर्व अध्यक्ष का नाम लिखवा दिया।
नगर पालिका परिषद जौनपुर ने सन् 2015-2016 में नगर में दर्जन भर से अधिक अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाया था। तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, इंजीनियर और क्षेत्रियों सभासदों का नाम सभी शौचालयों पर लिखा गया था। जिसमें से कचेहरी रोड पर शेखपुरा तिराहा व सिपाह के पास स्थित शौचालयों पर लिखे गये चेयर मैन दिनेश टण्डन का नाम हटाकर वर्तमान चेयर मैन मनोरमा मौर्या का नाम दर्ज कर दिया गया। इन दोनो शौचालयों की फोटों सोमवार की सुबह से ही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी। जिस पर सभासदों ने जबरदस्त विरोध करते हुए टिप्पड़ी करना शुरू कर दिया। इसकी खबर लगते ही नगर पालिका प्रशासन ने आनन फानन में मनोरमा मौर्या का नाम मिटवा दिया लेकिन दिनेश टण्डन का नाम नही लिखा। इस मामले पर शिराज ए हिन्द डॉट काम ने चेयर मैन के प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या से बातचीत किया तो उन्होने पहले इससे इंकार किया लेकिन कुछ देर बाद उन्होने फोन करके बताया कि बाहर से स्वच्छता सर्वे के लिए टीम आयी थी उसी ने नासमझी में चेयर मैन का नाम लिख दिया है अब नाम को हटाया जा रहा है।