प्रोटोकॉल तोड़कर पूर्व मंत्री ललई यादव के घर पहुंचे सपा सुप्रीमो

जौनपुर :  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार कों  जौनपुर दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जो उनके सहज और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व को फिर से सामने ले आया। प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए वे पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई के पखनपुर स्थित आवास पर पहुंचे। यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है।


दरअसल, अखिलेश यादव जिले के स्व. धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जौनपुर आए थे। इसके बाद वे तय कार्यक्रम से इतर पखनपुर पहुंचे और ललई यादव के परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही, जिन्होंने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। सादगी और आत्मीयता से भरी इस मुलाकात ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं में नई ऊर्जा भर दी।

बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक संदेश नहीं था, लेकिन इसे संगठन के भीतर आपसी सामंजस्य और मजबूती की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है। कई स्थानीय नेताओं ने इसे समाजवादी परिवार की एकजुटता करार दिया।

अखिलेश यादव की इस पहल को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। वहीं, पखनपुर क्षेत्र में इस दौरे को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, लेकिन अखिलेश ने आम कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर यह संदेश दिया कि समाजवादी पार्टी की राजनीति दिल से दिल जोड़ने की है।

Related

डाक्टर 4712427065921122967

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item