दो दशक बाद खुला रास्ता, तहसीलदार की कार्यवाही से ग्रामीणों में खुशी
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_567.html
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत तहसील के अंतर्गत नाऊपुर गांव के राजेपुर पुरवा में वर्षों से बाधित रास्ता आखिरकार शनिवार को प्रशासन की सक्रियता से अतिक्रमण मुक्त हो गया। तहसीलदार केराकत ने राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा हटवाया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में खासा उत्साह है और उन्होंने प्रशासन की खुले दिल से सराहना किया।ग्रामीणों के अनुसार ब्राह्मण बस्ती को जोड़ने वाले इस रास्ते पर गांव के शमशेर बहादुर सहित अन्य लोगों ने पिछले दो दशकों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। रास्ते पर पशु बांधे जाते थे, ईंटें रखी जाती थीं और कूड़ा फेंका जाता था जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। ग्रामीणों ने कई बार राजस्व विभाग से शिकायत की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। शनिवार को एक दर्जन से अधिक ग्रामीण जब समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे तो तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। तहसीलदार की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
ग्रामीण रितेश सिंह, रिम्पू सिंह, संजय राम, विजय शर्मा, उमा शर्मा, मनोज आदि ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की आवाजाही और आपात स्थितियों में आवागमन आसान हो गया है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रशासन इसी तरह जनसमस्याओं पर संवेदनशील रवैया अपनाएगा।