पीयू मे एलएलबी की छात्रा ने आत्महत्या के लिए चढ़ी छत पर विश्वविद्यालय में मचा हड़कम्प
अधिकारियों ने काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौपा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदने का प्रयास किया। छात्रों ने उसे बचा कर नीचे ले आये ,अधिकारियो उसके परिजनों को सौंप दिया।
बता दें कि बीए एलएलबी अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने क्लास करने के बाद किसी बात को लेकर बीए एलएलबी के भवन पर चौथी मंजिल के छत पर चढ़ गई और वह वहां से से कूदने से प्रयास कर रही थी । लेकिन आसपास के छात्रों की नजर पड़ी, जिसके बाद छात्रों ने चौथी मंजिल पर चढ गये, कूदने का प्रयास कर रही छात्रा को पड़कर नीचे ले आया। इसके बाद मामले की सूचना चीफ प्रॉक्टर, चीप वार्डन ,एव डॉ जान्हवी श्रीवास्तव को दिया गया। जिसके बाद लोगों ने पहुंच कर लड़की के मनोदशा की काउंसलिंग की । उसके बाद उसके परिजनो को बुलाया। जिसमें उसकी मां और बहन विश्वविद्यालय में पहुंची। वह शहर के लाईन बजार थाना क्षेत्र की रहने वाली है । उसे समझा बूझकर परिजनो को सौप दिया ।लेकिन वह ऐसा कदम क्यो उठा रही थी ।इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।