दिनदहाड़े हुई वृद्ध की हत्या से क्षेत्र में सनसनी

सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद की है घटना
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अर्धनिर्मित कमरे में दिनदहाड़े वृद्ध की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दिये।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी प्रभाकर सिंह (65) पुत्र स्व. लाल साहब सिंह डीह असरफाबाद गांव में लखनऊ-बलिया राजमार्ग के किनारे चार-पांच अर्धनिर्मित कमरा है और ज्यादातर वहीं रहते थे। शनिवार लगभग 11 बजे उनका लड़का अकलेश उर्फ ओटू सिंह कमरे के भीतर उनका रक्तरंजित शव देखा तो चिल्लाने लगा। सूचना जंगल में आग की तरह चारों ओर फैल गई और घटनास्थल भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकरी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और फोरेंसिक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए। मृतक की पत्नी सावित्री मायके में थी। पति के मौत की खबर मिलते ही सावित्री करूण क्रन्दन करने लगी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह—तरह की चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि जमीन बेचने को लेकर भी आये दिन कुछ विवाद होता रहता था।फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में लगी हुई है।
घटना के सम्बन्ध में पत्नी सावित्री सिंह द्वारा पति की हत्या के मामले में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृतक के पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related

डाक्टर 936591501700461351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item