पीएम पोषण योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय का हुआ सोसल ऑडिट

 

जफराबाद।अभिनव प्राथमिक विद्यालय ज़फराबाद मे पीएम पोषण योजना के तहत शुक्रवार को सोशल ऑडिट किया गया।यह ऑडिट डी एन मिश्रा के द्वारा की गया|

सोशल ऑडिट मे श्री मिश्र ने एमडीएम,विद्यालय के भवन,शौचालय, विद्यालय की मूल भूत आवश्यकता और पठन पाठन का निरिक्षण किया|उन्होंने विद्यालय मे बुलवाए गए अभिभावकों व विद्यालय के बच्चों से एमडीएम, पठन और स्वक्षता पर बातचीत किया साथ ही सुझाव भी मांगे।ऑडिटर श्री मिश्र कक्षा पांच के बच्चों से गणित और भाषा विषय पर प्रश्न पूछे।बच्चों ने सही उत्तर दिया |साथ मे खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने विद्यालय मे आये हुए अभिभावकों से विद्यालय मे नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर दो बच्चो का नामांकन किया गया और उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया |विद्यालय मे प्रभारी प्रधाध्यापक निवेदिता श्रीवास्तव, मालविका सिंह, लक्ष्मी कांत सिंह, अंजू सिंह,भरत लाल बरनवाल, ऋचा चित्रांसी संगीता मौर्या, मीना बरनवाल उपस्थित रही |

Related

डाक्टर 6477030821337257776

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item