देवकली बाजार में हुआ गैस रिसाव, टला बड़ा हादसा

 जेसीबी से खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन

गैस रिसाव होने से मचा अफरा—तफरी, दुकान बंद करके भागे लोग
कम्पोजिट विद्यालय में तत्काल बच्चों की छुट्टी करके निकाला गया बाहर

केराकत, जौनपुर। केराकत-जौनपुर मुख्य मार्ग के देवकली बाजार में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब अडानी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बुधवार की दोपहर देवकली बाजार में जेसीबी मशीन से खुदाई कर गैस पाइप का कार्य किया जा रहा था। खुदाई के दौरान सीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गैस की तीव्र गंध से परेशान होकर बगल के कम्पोजिट विद्यालय में तत्काल बच्चों की छुट्टी कर दी गई और आस-पास के दुकानदारों ने डर के मारे दुकान बन्द कर भागने पर मजबूर हो गये। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अमित सरोज व दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये। लगभग 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पास के पसेवां सीएनजी स्टेशन से गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया जिससे स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। इस बाबत पूछे जाने पर नायब तहसीलदार अमित सरोज ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। अडानी गैस कंपनी के सहायक अभियंता शेर बहादुर यादव ने बताया कि कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गैस लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।

Related

जौनपुर 7342312014695628920

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item