तपती दोपहरी में स्कूलों से हो रही छुट्टी, नौनिहाल बेहाल
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_52.html
जौनपुर। चिलचिलाती धूप से इंसान और जानवर सभी बेहाल हैं। सुबह दस बजे के बाद धूप प्रचंड रूप धारण कर ले रही है। प्रचंड धूप से सबसे ज्यादा बेहाल स्कूली बच्चे हैं। गर्म हवाओं के थपेड़ो को झेलते हुए वे तपती दोपहरी में स्कूलों से छुट्टी होने के बाद घर पहुंच रहे हैं। तेज धूप का असर नर्सरी,एल के जी,यू के जी और प्राइमरी के बच्चों के चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। स्थिति और दुखदाई तब हो जा रही है जब निजी विद्यालयों की स्कूली बसें सडक जाम या रेलवे क्रासिंग पर फस जा रही हैं। निजी विद्यालयों ने अपनी सुविधानुसार स्कूलों की छुट्टी का समय निर्धारित कर रखा है। ज्यादातर निजी विद्यालयों में दोपहर बारह बजे के करीब बच्चों को छुट्टी दे दी जा रही है। परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी का समय दोपहर दो बजे निर्धारित है ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के बच्चे चिलचिलाती धूप से सबसे अधिक प्रभावित हैं।दोपहर दो बजे तपिश और धूप दोनों चरम पर रह रही हैं। चिलचिलाती धूप में स्कूल से आने पर बच्चे सुस्त पड़ जा रहे हैं और बीमार पड़ रहें हैं। अभिभावकों की इच्छा सुबह स्कूल जल्दी खोलने और जल्दी छुट्टी कर दिये जाने की है। जिससे बच्चों को चिलचिलाती धूप और तपिश से बचाया जा सके।
इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि संघ की ओर से भीषण गर्मी और लू को देखते हुए और इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जनपद जौनपुर के लिए परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किये जाने की मांग जिलाधिकारी से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से बीते बुधवार को ही कर चुके हैं।